बारिश के बाद खेत में बिखेर दें मोटे अनाज के 8 किलो बीज

Wait 5 sec.

Kodo Farming Tips : अगर आपके इलाके में बारिश काम होती है या सूखे जैसे हालत हैं तो आप धान की जगह इस मोटे अनाज की खेती कर सकते हैं. जुलाई का महीना कोदो की फसल की बुवाई के लिए उपयुक्त है.कोदो की फसल बेहद कम लागत में तैयार हो जाती है. किसानों को अच्छा मुनाफा भी मिलता है.