इस interview में famous show Special Ops की cast show और अपने character के बारे में बात करते हुए दिखे.पहले season को बहुत प्यार और तारीफ मिलने के बाद Special Ops का season 2 भी जल्दी ही release होने वाला है.Baby और Wednesday जैसी cult फिल्मों के director Neeraj Pandey ने इस show को direct किया है, साथ ही साथ इस show की cast में legendary actor Kay Kay Menon के साथ Karan Tacker और Tahir Raj Bhasin जैसे talented actors भी शामिल हैं.Film की cast ने show और अपने characters के बारे में बात करते हुए बताया कि इस बार show digital, cyber crime और AI जैसे topics के बारे में बात करता है, साथ ही इस बार एक नए character को भी introduce करता है जो Tahir Raj Bhasin निभा रहे हैं.Karan Tacker ने अपने role के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका character भी इस season में बहुत action से भरा हुआ है और वो भी बहुत excited हैं इस show के लिए, साथ ही साथ यह भी बताया कि इस बार show के सारे episodes साथ में ही release होंगे.Tahir ने बताया कि वह पहले season के खुद बहुत बड़े fan थे और जब अगले season के लिए उन्हें call आया तो उनके लिए बहुत बड़ी बात थी कि वो इतने बड़े show का हिस्सा बन पाए.साथ ही साथ show में अपने character के बारे में बात करते हुए Tahir ने बताया कि उनका character बहुत ही unpredictable और layered है, उन्होंने यह भी बताया कि इतने बड़े show में काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला.जरूर देखें यह thrill और action से भरा हुआ show Special Ops.