इस interview में Aashiqui 2 और Ek Villain जैसी cult फिल्मों के director Mohit Suri ने अपनी new release Saiyaara के बारे में बात की, साथ ही film में 2 debutants के काम के बारे में भी बताया.Mohit ने अपनी 20 साल की इस career म की journey के बारे में भी बात करते हुए बताया कि उनको इन 20 सालों में बहुत कुछ सीखने को मिला और उन्होंने अपनी गलतियों और failures से भी बहुत सबक लिया.अपनी films के music के बारे में भी बात करते हुए Mohit ने बताया कि उन्हें हमेशा नए singer और fresh voice के साथ काम करना अच्छा लगता है, उन्होंने बताया कि नए singers use करने से उनके films के गाने हमेशा relevant रहते हैं और audience को भी कुछ नया मिलता है.लोगों ने Saiyaara का trailer देखकर film को बहुत predictable और Mohit की पुरानी films जैसा बताया, इसके जवाब में Mohit ने बताया कि उन्होंने trailer में पूरी कहानी नहीं बताई है और जब audience ये film theatre में देखने जाएगी तो उन्हें एक बहुत नया experience मिलेगा.जरूर देखें Saiyaara अपने पास के cinema घरों में.