हरियाणा के नूंह जिले की अंतरराष्ट्रीय पहलवान और कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो पर दिल्ली में एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। मगर, रजिया बानो साहस दिखाते हुए उससे भिड़ गई। दोनों में काफी देर तक हाथापाई भी हुई। शोर शराबा होने पर भीड़ बढ़ी तो युवक चाकू से हमला करते हुए भागने की कोशिश करने लगा। मगर, रजिया ने उसे पकड़ लिया। पहले तो उसका चाकू छीना और फिर बीच बाजार में उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान यूपी के मैनपुरी निवासी के रूप में हुई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। उधर, इस हमले में बाद महिला जिला अध्यक्ष ने दिल्ली की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि यहां बेटियां महफूज नहीं है। बता दें कि रजिया ने हाल ही में यूपी की सांसद इकरा हसन की AI से आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले युवकों को भी सबक सिखाया था। कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष पर हमले का पूरा मामला जानिए... यूपी के मैनपुरी का रहने वाला है आरोपीउत्तम नगर पुलिस के मुताबिक, युवक का नाम अंकित है और वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का रहने वाला है। उससे पूछताछ की जा रही है कि वह यहां क्या करता है, चाकू से वार क्यों किया, उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। युवक अंकित के परिजनों से भी संपर्क किया गया है। फिलहाल, मामले की कोई शिकायत नहीं दी गई है। कांग्रेस नेत्री बोलीं- भाजपा सरकार में महिला सुरक्षित नहींइस घटना के बाद कांग्रेस नेत्री ने कहा कि बीजेपी के राज में दिल्ली में महिला सुरक्षित नहीं है। मुझे लगता है कि यह मेरे खिलाफ एक बड़ी साजिश रची जा रही है। मैं आरोपी को जानती तक नहीं , कोई इसी बात नहीं हुई, फिर भी अचानक इस तरह से हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि अपनी बेटियों को इतना मजबूत बनाएं कि वह ऐसे लोगों का डटकर सामना कर सके। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करें, ताकि हमले की वजह सामने आ सके। ----------------- रजिया बानो से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें सांसद इकरा हसन का AI से आपत्तिजनक VIDEO बनाया:2 लड़कों ने फॉलोअर्स बढ़ाने को फेसबुक पर डाला; पंचायत ने माफी मंगवाई शामली की कैराना सीट से सपा सांसद इकरा हसन का हरियाणा के नूंह में 2 नाबालिग लड़कों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आपत्तिजनक वीडियो बनाया। फिर फेसबुक पर फेक अकाउंट बना उसे अपलोड कर दिया। यह वीडियो वायरल होकर सांसद इकरा हसन तक भी पहुंच गया। (पूरी खबर पढ़ें)