किडनैपिंग, टॉर्चर, वसूली... US में 8 इंडियन गिरफ्तार, FBI ने बताया- बदतर जानवर

Wait 5 sec.

अमेरिका में भारतीय मूल के 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ जबरन वसूली, टॉर्चर, और किडनैपिंग का केस दर्ज हुआ है. एफबीआई ने इनको बदतर जानवर बताया है. साथ ही उनको बिना जमानत के आजिवन करावास की सजा दी गई है.