महिला अपने पति शिवा के साथ बेंगलुरु के कग्गदासपुरा इलाके में रहती है और जून में कुछ समय के लिए अपने मायके आई थी. तभी कार्तिक उसके घर पहुंचा और परिवार के सामने ही धमकी देने लगा कि वह उससे बात करे और उसका प्रपोजल स्वीकार करे. महिला के पिता ने उसे रोका तो उसने साफ कर दिया कि कार्तिक को वह सिर्फ इंस्टाग्राम से जानती है और वह कोई दोस्त नहीं है.