एक हैरान करने वाले वीडियो में एक बाइक सवार हैरत में पड़ गया जब बाढ़ के तेज पानी से उसकी बाइक उसे साथ में आगे बहाने लगी. शख्स ने बहुत कोशिश की, लेकिन बाइक के बहाव को वह काबू में नहीं कर सका. हैरानी की बात ये थी जब किसी तरह से शख्स खुद को बचाने के लिए बाइक से उतर गया, उसके बाद भी बाइक वैसी ही बहती रही जैसे की चल रही हो. शख्स चिल्लाता रहा कि आगे के लोग बाइक पकड़ लें, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हो सका.