बंद कमरे में मिले या लॉबी में... उद्धव के सुर बदलने के पीछे की इनसाइड स्टोरी

Wait 5 sec.

Uddhav Thackeray Devendra Fadnavis Meet: क्या शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी से नाता तोड़कर वापस बीजेपी से हाथ मिलाने की तैयारी में हैं? उद्धव और आदित्य ठाकरे की देवेंद्र फडणवीस के साथ हालिया मुलाकातों से यह चर्चा जोरों पर हैं. सियासी गलियारे में इसे महज 'औपचारिक मुलाकात' मानने को कोई तैयार नहीं. इन मुलाकातों के पीछे कुछ और ही कहानी मानी जा रही है. चलिये समझते हैं...