चंदन मिश्रा हत्याकांड के बाद 'जागी' पटना पुलिस, लापरवाही बरतने पर चार थानों पर एक्शन

Wait 5 sec.

हत्या के दिन दो बाइक पर सवार कुल छह अपराधी अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर जब उन्हें गेट पास नहीं मिला, तो वे OPD के रास्ते से अंदर दाखिल हो गए. शूटरों ने सीधे जाकर कमरा नंबर 209 की ओर रुख किया, जहां चंदन मिश्रा भर्ती था. बताया जा रहा है कि कमरे के लॉक में खराबी थी, जिसका फायदा उठाकर शूटरों ने दरवाजा खोला और चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.