ये हैं देश के 5 सबसे खतरनाक रनवे, लैडिंग के दौरान थम जाती हैं सबकी सांसे

Wait 5 sec.

India's 5 Most Dangerous Runways: भारत में कुछ एयरपोर्ट के खतरनाक रनवे ऐसे भी हैं, जहां लैंडिंग के दौरान सबकी सांसें थम सी जाती है. इन रनवे पर लैंडिंग के दौरान पायलट से चूक की कोई गुंजाइश नहीं होती है. एक छोटी सी गलती प्‍लेन में सवार सैकड़ों पैसेंजर का सबब बन सकती है. आइए अब आपको भारत के उन खतरनाक रनवे के बारे में बताते हैं जहां पर लैंडिंग के दौरान पायलट अलग सा रोमांचक महसूस करते हैं.