UAE और चीन का 1 अरब डॉलर का E20 फ्लाइंग टैक्सी सौदा इलेक्ट्रिक विमानन की दुनिया में क्रांति ला सकता है. 5 सीटों, 320 किमी/घंटा रफ्तार और 200 किमी रेंज के साथ यह टैक्सी पर्यटन और शहरी यातायात को नया आयाम देगी. चीन की यह उपलब्धि उसे तकनीकी महाशक्ति के रूप में स्थापित कर सकती है.