पीएम मोदी ने भाषण में लिया मां काली का नाम, महुआ मोइत्रा ने कसा तंज, कहा- ‘वो ढोकला नहीं खातीं’

Wait 5 sec.

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवी काली का नाम लेने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बंगाली वोटरों को लुभाने के लिए इस तरह की कोशिश करने में उन्हें अब थोड़ी देर हो चुकी है.दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित किया था. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत बंगाली भाषा में की और देवी काली और देवी दुर्गा का आह्वान किया.प्रधानमंत्री के भाषण पर तंज कसते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा, “पीएम मोदी, बंगाली वोटों को हासिल करने के लिए मां काली का नाम लेने में अब बहुत ज्यादा देर हो गई है. मां काली ढोकला नहीं खातीं हैं और न ही वो कभी भी खाएंगी.”महुआ मोइत्रा का ढोकला अटैकढोकला को लेकर महुआ मोइत्रा की ओर से की गई यह टिप्पणी उनकी ओर से पहले किए गए हमलों का ही हिस्सा है, जिसमें महुआ ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर लोगों के खान-पान पर कंट्रोल करने का आरोप लगाया था. पश्चिम बंगाल के कई काली मंदिरों में देवी का भोग के तौर पर मांसाहारी खाना चढ़ाया जाता है.पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद महुआ मोइत्रा ने इस साल की शुरुआत में ढोकला को लेकर भाजपा पर हमला किया था. उन्होंने भाजपा पर यह हमला नई दिल्ली के चित्तरंजन पार्क के एक मछली बाजार में कुछ लोगों की ओर से दुकानदारों को धमकाने का वीडियो वायरल होने के बाद किया था. चित्तरंजन पार्क का वह मछली बाजार एक मंदिर के आसपास के इलाके में स्थित है. महुआ मोइत्रा ने उसी वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा भी किया था कि दुकानदारों को धमकी देने वाले लोग भाजपा से जुड़े हुए थे.टीएमसी सांसद ने क्या किया था ट्वीट?महुआ मोइत्रा ने अपने एक्स अकाउंट से किए ट्वीट में लिखा था, “अब यह बात जगजाहिर हो गई कि किस तरह से भाजपा के गुंडे चित्तरंजन पार्क में बंगालियों को धमका रहे हैं. चित्तरंजन पार्क एक बंगाली कॉलोनी है और बंगाली लोग गर्व के साथ मछली खाने वाले लोग हैं.”उन्होंने आगे कहा, “क्या अब भाजपा हमें यह बताएगी कि हमें क्या खाना है और अपनी दुकानें कहां लगानी हैं? क्या बीजेपी हमें यह भी बताएगी कि ढोकला कैसे खाएं और दिन में तीन बार जय श्री राम का जाप कैसे करें?" हालांकि, भारतीय जनता पार्टी ने इस वीडियो को फर्जी और राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित करार दिया था.यह भी पढ़ेंः 'iPhone से लेकर TV तक के पुर्ज़े...', मेक इन इंडिया को लेकर मोदी सरकार पर फायर हुए राहुल गांधी