मालपुए की मिठास और रबड़ी का प्यार, इस बार रक्षाबंधन पर बनाएं रबड़ी मालपुआ

Wait 5 sec.

Rabdi Malpua Recipe: रबड़ी मालपुआ सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि त्योहारों का स्वाद है. जब घर में इसकी खुशबू फैलती है, तो लगता है त्योहार सच में आ गए हैं. इसे बनाना जितना आसान है, खाना उससे भी ज़्यादा लाजवाब.