अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' ने वीकडेज में भी कमाल कर रही है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगातार हैरान कर देने वाले आंकड़े हासिल कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि मोहित सूरी निर्देशित म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा हर दिन 20 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर रही है. इतना ही नहीं ये फिल्म अब तक कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा चुकी है. चलिए यहां जानते हैं 'सैयारा' की बुधवार यानी छठे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कैसी है?'सैयारा' ने छठे दिन कितना किया कलेक्शन? नई स्टार कास्ट वाली 'सैयारा' ने दर्शकों को जैसे मोह लिया है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये अपने ओपनिंग डे से ज्यादा वीकडेज में कमाई कर रही है. शाम के शोज में तो भर-भरकर ऑडियंस पहुंच रही है और थिएटर्स के बाहर हाउसफुल के बोर्ड लटके हुए नजर आ रहे हैं. पिछले कई सालों बाद किसी फिल्म के लिए दर्शकों की ऐसी दिवानगी देखने को मिल रही है. इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर लौटी बहार से सिनेमामालिक भी फूले नहीं समा रहे हैं और मेकर्स की तो चांदी हो रही है. तूफान बन चुकी 'सैयारा' का हर दिन का कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ने वाला है.वहीं फिल्म जिस रफ्तार से एक-एक कर साल 2025 की फिल्मों को मात दे रही उसे देखते हुए तो ऐसा लग रहा है कि जल्द ही ये विक्की कौशल की ‘छावा’ को भी मात दे देगी. हालांकि अभी छावा के 600 करोड़ के कलेक्शन को पछाड़ने के लिए इसे कई सौ करोड़ कमाने पड़ेंगे. इन सबके बीच फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक'सैयारा' ने रिलीज के पहले दिन 21.5 करोड़, दूसरे दिन 26 करोड़ और तीसरे दिन 33.75 करोड का केलक्शन किया था.चौथे दिन फिल्म की कमाई 24 करोड और पांचवें दिन 25 करोड़ रुपये रही.वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' ने रिलीज के छठे दिन 21 करोड़ की कमाई की है.इसी के साथ 'सैयारा' की 6 दिनों की कुल कमाई अब 153.25 करोड़ रुपये हो गई है.'सैयारा' साल 2025 की टॉप 5 फिल्मों में हुई शामिल'सैयारा' बुलेट ट्रेन से भी तेज रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है और अपनी बमफाड़ कमाई से हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. रिलीज के छठे दिन ये फिल्म अक्षय कुमार की स्काई फोर्स के 134.93 करोड के कलेक्शन को मात देकर साल 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अब इसका अगला शिकार सितारे जमीन पर (164.67 करोड़ )है. गुरुवार को फिल्म ये कमाल भी कर दिखाएगी और साल की चौथी हाईएस्ट ग्रॉस फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.ये भी पढ़ें:-नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही हैं ये जबरदस्त कोरियन ड्रामा, अगर अभी तक नहीं देखी तो फौरन वॉच लिस्ट में करें शामिल