Sub-Engineer Recruitment Exam: बिलासपुर नकल कांड के बाद पहली बार व्यापम की परीक्षा में कड़ाई देखने को मिली। जिन परीक्षार्थियों ने घड़ी पहन रखी थी उसे भी खुलवा दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार की शंका की कोई स्थिति ही न रहे। अंबिकापुर जिले के कुल 1985 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1513 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 472 अनुपस्थित रहे।