इस्तीफा देने के अगले दिन ही AAP विधायक अनमोल गगन मान ने बदला फैसला

Wait 5 sec.

Written by:Rakesh Ranjan KumarLast Updated:July 20, 2025, 20:38 ISTइम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने का आपका शॉर्टकटन्यूज़ बुलेटिनअमन अरोड़ा ने अनमोल गगन मान से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की.नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अनमोल गगन मान ने एक दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था. अब रविवार को आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने अनमोल गगन मान से उनके निवास स्थान जीरकपुर में मुलाकात की. इस संबंध में अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह उनकी पारिवारिक मुलाकात थी.उन्होंने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “मैं अनमोल गगन मान से पारिवारिक माहौल में मिला. पार्टी ने विधायक पद से उनका इस्तीफा नामंजूर करने का फैसला किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. हमने उनसे पार्टी और क्षेत्र की प्रगति के लिए मिलकर काम करते रहने का अनुरोध किया.” उन्होंने आगे लिखा कि अनमोल आम आदमी पार्टी के परिवार का हिस्सा थीं, हैं और रहेंगी.इस मुलाकात के बाद अनमोल गगन मान ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फैसले की पुष्टि की है. उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा, “आज मैंने अपनी पार्टी के अध्यक्ष अमन अरोड़ा से मुलाकात की. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल द्वारा मेरा इस्तीफा नामंजूर करने का फैसला मैंने स्वीकार कर लिया है.”इस बीच, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कभी-कभी व्यक्ति भावुक होकर फैसला ले लेता है और उन्होंने यह भी कहा कि अनमोल गगन मान कैबिनेट का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और योगदान देना चाहिए.बता दें कि पंजाब के खरड़ से विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने शनिवार को अचानक पद से इस्तीफा देकर पार्टी को जोरदार झटका दिया. उनके इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस ने दावा किया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है.लुधियाना से सांसद और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “पंजाब में आप पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया गया. एक महीने से भी कम समय में एक और विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और राजनीति छोड़ने की बात तक कह दी. हालांकि, यह आप का अंदरूनी मामला है, लेकिन जब आग भड़कती है तो उसकी लपटें दूर-दूर तक फैलती हैं.”इससे पहले, शनिवार को अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरा भारी मन से राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है. विधायक पद से स्पीकर को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए. मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.”About the AuthorRakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ेंhomepunjabइस्तीफा देने के अगले दिन ही AAP विधायक अनमोल गगन मान ने बदला फैसलाऔर पढ़ें