Jennifer Winget का दिल चुराने वाला कौन? एक्ट्रेस ने फोटो दिखा दी

Wait 5 sec.

दिल मिल गए, सरस्वतीचंद्र, बेहद जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बना चुकीं अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने दिल की बात बयां की.अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक 'बॉर्डर कॉली' (कुत्ते की एक नस्ल) को गले लगाती तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, "इसने मेरा दिल जीत लिया है."जेनिफर का टेलीविजन करियरजेनिफर टेलीविजन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं और उन्हें भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 की फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' से बाल कलाकार के रूप में की थी.इसके बाद वह साल 2002 में लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' में नजर आईं. इसके बाद उन्हें 'कसौटी जिंदगी की' में स्नेहा बजाज की भूमिका, 'संगम' में गंगा भाटिया और 'दिल मिल गए' में रिद्धिमा गुप्ता की भूमिका में देखा गया. इन किरदारों ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बनाया.अभिनेत्री टीवी सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' में कुमुद सुंदरी के रोल में दिखीं, इसके बाद 'बेहद' में माया मेहरोत्रा का रोल निभाया और रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'बेपनाह' में जोया सिद्दीकी के तौर पर दिखीं. अभिनेत्री को आखिरी बार छोटे पर्दे पर, शिविन नारंग और आशीष चौधरी के साथ 'बेहद 2' में देखा गया था.जेनिफर का ओटीटी डेब्यू40 वर्षीय अभिनेत्री ने वेब सीरीज 'कोड एम' से अपना ओटीटी डेब्यू किया था. 2024 में आई ओटीटी सीरीज 'रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी' में भी वो दिखी थीं. शो को अनिरुद्ध राजदेरकर ने निर्देशित किया था. शो की कहानी अनुष्का नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है. जो एक स्पष्टवादी, ईमानदार और बुद्धिमान वकील है, सीरीज में पिता की प्रतिष्ठित लॉ फर्म में वो अपनी पहचान बनाने की कोशिश करती है.वर्कफ्रंट की बात करें तो जेनिफर जल्द परिणीति चोपड़ा के साथ मिस्ट्री थ्रिलर में नजर आएंगी. इसके निर्देशक और लेखक 'रेंसिल डिसिल्वा' हैं. ये थ्रिलर नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगा. इस शो का निर्माण 'महाराज' के निर्देशक सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा और अल्केमी प्रोडक्शंस की सपना मल्होत्रा कर रही हैं.