एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी, ड्रामा- हर रोल में सुपरहिट है ये एक्टर, ब्लॉकबस्टर्स की लंबी लिस्ट देखिए

Wait 5 sec.

अगस्त के महीने में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में थिएटर्स में दस्तक देने वाली हैं. जिसमें से एक अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी है. ये 1 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में काफी वक्त के बाद एक्टर का कॉमेडी अवतार देखने को मिलेगा. जिसका फैंस को हमेशा ही इंतजार रहता है.हालांकि अजय देवगन ग्लैमर वर्ल्ड के वो स्टार हैं. जो ना सिर्फ कॉमेडी बल्कि अपनी दमदार एक्शन-थ्रिलर और सस्पेंस-ड्रामा के जरिए भी बॉक्स ऑफिस पर छाए रहते हैं. यहां हम आपके लिए एक्टर की उन बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लाए हैं. जिसमें उन्होंने कॉमेडी से लेकर एक्शन तक हर जॉनर में काम किया और अपनी एक्टिंग का डंका बजाया.अजय देवगन की एक्शन फिल्में कौन सी हैं?सबसे पहले बात करते हैं अजय की एक्शन फिल्मों की. तो इसमें सबसे पहला नाम आता है फिल्म ‘सिंघम’ का. जिसमें उन्होंने एक ऐसे पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था. जो निडर होने के साथ बहुत नरम दिल का होता है और जनता की सुरक्षा के लिए किसी से भी टक्कर ले सकता है. इसके अलावा उनका एक्शन ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘सिंघम अगेन’, ‘एक्शन जेक्सन’, और ‘शिवाय’ में भी देखने को मिला था. ये सभी फिल्में सुपरहिट रही थी.  अजय देवगन की थ्रिलर फिल्मों की लिस्टअजय देवगन ने Drishyam और Drishyam 2 में दर्शकों के लिए जबरदस्त थ्रिल और सस्पेंस लेकर आए थे. अजय की ये दोनों फिल्में ही फैंस की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. इसके अलावा वो Runway 34 में पायलट बनकर भी पर्दे पर खूब छाए थे. ये फिल्में भी ब्लॉकबस्टर रही थी. ये हैं अजय देवगन की कॉमेडी फिल्में अजय देवगन अभी भले ही ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हो. लेकिन इससे पहले वो Golmaal फ्रेंचाइज़ी में अपना गजब का कॉमिक टाइमिंग दिखा चुके हैं. इसकी सभी फिल्में ब्लॉकस्टर हिट रही थी. इसके अलावा वो 'ऑल द बेस्ट', 'टोटल धमाल' जैसी फिल्मों में शानदार रहे थे. उनकी ये फिल्में आज भी दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देती है.अजय की इन फिल्मों में दिखा सस्पेंस और ड्रामाबात करें अजय देवगन की सस्पेंस और ड्रामा जॉनर की तो इसमें Omkara, Raincoat और Zakhm जैसी फिल्मों का नाम आता है. जिनमें एक्टर की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ भी हुई थी.ये भी पढ़ें -‘पैसे ले लो, या रोल’, जब सालों पहले रवि किशन के सामने मेकर्स ने रखी थी ये शर्त, फूट-फूटकर रोए थे एक्टर