PM Narendra Modi News: पीएम नरेंद्र मोदी के पिछले एक साल के विदेश दौरे का आकलन करें तो यह सामरिक दृष्टि से काफी अहम रहे. घाना जाकर उन्होंने रेयर अर्थ मैटल पर डील की ताकि चीन की दादागिरी को कंट्रोल किया जा सके. वहीं, साइप्रस दौरे पर उन्होंने तुर्की की अकड़ को ठिकाने लगाया. भारत को अधिकांश देशों ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए.