तिब्बत के ऊपर क्यों नहीं उड़ते प्लेन, आखिर क्या है कारण?

Wait 5 sec.

अगर आप दुनियाभर के हवाई जहाजों के उड़ान मार्गों पर ध्यान देंगे, तो आपको कुछ असामान्य बातें दिखेंगी. एक प्रमुख बात यह है कि अधिकतर विमान तिब्बत (Tibet) के ऊपर से नहीं उड़ते. क्या यह कोई अंतरराष्ट्रीय नीति है या इसके पीछे कोई तकनीकी वजह छिपी है?