नितेश तिवारी की रामायण को लेकर लोगों में खूब बज बना हुआ है. हर कोई इस फिल्म को लेकर आने वाले अपडेट के बारे में जानना चाहता है. ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर बज बना रहे इसलिए मेकर्स भी इसे लेकर अपडेट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था. जिसमें रणबीर कपूर और यश की झलक लोगों को देखने को मिली थी. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म पर पिछले 10 सालों से काम कर रहे हैं.पंडितों से ली मददरिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स रामायण पर पिछले 10 सालों से काम कर रहे हैं. फिल्म में कोई गड़बड़ न जाए इसलिए पंडितों की मदद ली जा रही है. रणबीर कपूर के डायलॉग्स के लिए भी मेकर्स ने पंडितों की मदद ली है. वशिष्ठ योग शास्त्रों को पढ़कर डायलॉग और स्क्रीनप्ले लिखा गया है. ताकी जब फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो तो इसमें कोई गलती न हो.रामायण का कुछ समय पहले ही फर्स्ट लुक आया था. जिसके साथ ही मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी है. ये फिल्म दो पार्ट्स में रिलीज होगी. इस वजह से इसे लेकर लोगों में क्रेज बहुत ज्यादा है. इस बड़े बजट की फिल्म की स्टारकास्ट भी बहुत बड़ी है.मेकर्स ने फिल्म को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. फिल्म के प्रमोशन पर भी मेकर्स पानी की तरह पैसा बहाने वाले हैं. फिल्म का पूरा बजट तय हो चुका है जिसमें प्रमोशन का बजट भी शामिल है.FAQs1-कब रिलीज होगी रामायण?नितेश तिवारी की रामायण दो भागों में रिलीज होने वाली है. पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा.2- रामायण फिल्म की स्टारकास्टफिल्म की स्टारकास्ट बहुत बड़ी है. फिल्म में रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल, अरुण गोविल, रकुल प्रीत सिंह, लारा दत्ता, शीबा चड्ढा, अमिताभ बच्चन, कुणाल कपूर समेत कई कलाकारा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.3- कितना है रामायण का बजट?रामायण सबसे महंगी इंडियन फिल्म होने वाली है. ये फिल्म 4000 करोड़ में बनकर तैयार होगी. जिसमें से 1300 करोड़ फिल्म के प्रमोशन पर खर्च किया जाएगा.ये भी पढ़ें: 'सैयारा' के तूफान के बीच रिलीज हुई पवन कल्याण-बॉबी देओल की फिल्म, जाने- लोगों को कैसी लगी 'हरि हर वीरा मल्लू'