MNM Chief Kamal Haasan: अभिनेता से नेता बने कमल हासन अब बनेंगे 'माननीय'! बोले- दिल्ली जा रहा,जानें स्टालिन क्यों हुए मेहरबान ?

Wait 5 sec.

अभिनेता से नेता बने और मक्कल निधि मय्यम पार्टी (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन दिल्ली में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने वाले हैं. उन्होंने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को चेन्नई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं आज दिल्ली में शपथ लूंगा और अपना नाम दर्ज कराऊंगा. एक भारतीय होने के नाते मुझे मिले इस सम्मान के साथ ही मैं अपने सभी कर्तव्य का पालन करूंगा.ये 69 वर्षीय कमल हासन के लिए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक उपलब्धि है, जिन्होंने 2017 में भ्रष्टाचार से लड़ने, ग्रामीण विकास और पर्यावरणीय स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी पार्टी की स्थापना की थी. कमल हासन की मक्कल निधि मय्यम पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में लगभग 4 प्रतिशत वोट हासिल किए और 2021 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भी उतरी. कमल हासन कोयंबटूर दक्षिण सीट पर बीजेपी की वनाथी श्रीनिवासन से मामूली अंतर से हारे. डीएमके से मिला राज्यसभा सीट का इनामहालांकि एमएनएम ने 2024 लोकसभा चुनाव से दूर रहने का फैसला किया, लेकिन उसने सत्तारूढ़ डीएमके को समर्थन दिया. इसी समर्थन के बदले अब कमल हासन को डीएमके की तरफ से राज्यसभा सीट दी गई है. उन्होंने इस बदलाव को समय की मांग बताया है.Chennai | Makkal Needhi Maiam chief Kamal Haasan is set to take oath as a Rajya Sabha MP in Delhi"I am going to take the oath and register my name in Delhi today. I am going to fulfil this duty with honour given to me as an Indian." pic.twitter.com/KdAL1vyEE1— ANI (@ANI) July 24, 2025तमिलनाडु विधानसभा चुनाव बना दिलचस्पकमल हासन के सुझाव के बाद ही डीएमके ने महिलाओं के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) की शुरुआत की. इसके तहत पात्र महिला परिवारों को 1,000 रुपये मासिक सहायता देने की योजना शुरू की गई. ऐसे में जब हासन आधिकारिक तौर पर डीएमके के साथ जुड़ गए हैं तो एमएनएम के डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन के तहत 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद है. 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को कई मायनों में दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि साउथ के बड़े स्टार विजय भी अपनी टीवीके पार्टी के जरिए राजनीतिक शुरुआत करने जा रहे हैं. ये भी पढ़ें:BJP से होगा अगला उपराष्ट्रपति! TDP, JDU सभी साथ, सामने आया अपडेट, जानें कब होगा बड़ा फैसला