न दवा-ना खर्च... ये देसी भाजी है गांव का असली डॉक्टर! हड्डियों से लेकर लिवर तक

Wait 5 sec.

Kauwakeni Bhaji Benefits: कौआकेनी भाजी, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक औषधि, कान के संक्रमण, एनीमिया, पीलिया और लिवर समस्याओं में लाभकारी है. यह हड्डियों को मजबूत करती है और शरीर को ठंडक देती है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका उपयोग वर्षों से होता आ रहा है और यह महंगी दवाओं का प्राकृतिक विकल्प है.