थाईलैंड और कंबोडिया की सैन्य ताकत में ज़मीन-आसमान का अंतर है. थाईलैंड की 3.60 लाख सैनिकों, F-16 जेट्स और 5.5 बिलियन डॉलर के बजट वाली सेना कंबोडिया की 1.70 लाख सैनिकों और 720 मिलियन डॉलर की सेना से कहीं आगे है. कंबोडिया के पास न तो आधुनिक जेट्स हैं. न ही मजबूत नौसेना. प्रीह विहार मंदिर विवाद और ड्रोन के दावों ने इस तनाव को बढ़ाया, जिसमें थाईलैंड ने अपनी हवाई ताकत दिखाई.