700 बार फेल होने के बाद ISRO ने तैयार किया MATSYA, 6000 मीटर गहराई में उतरेगा

Wait 5 sec.

MATSYA-6000: भारत के डीप ओशन मिशन को बड़ी कामयाबी मिली है. इसरो ने 700 कोशिशों के बाद ‘मत्स्य-6000’ सबमर्सिबल का इंसानी चैंबर टाइटेनियम से वेल्ड करके तैयार किया है, जो 6000 मीटर गहराई में जाकर रिसर्च कर सकेगा.