जबलपुर प्रशासन ने माना- e-Rickshaw बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं, स्कूल ले जाने-लाने पर रोक, उल्लंघन हुआ तो चालक पर भी कार्रवाई

Wait 5 sec.

e-Rickshaw For School Children: शहर के कई स्कूल के छात्र-छात्राओं को घर से स्कूल लाने-ले जाने के लिए ई-रिक्शा का इस्तेमाल होता है। यह बच्चों के लिए असुरक्षित माना जा रहा है। इनके पलटने का डर ज्यादा रहता है।