जान हथेली पर रख टूटे पुल से खड्ड पार कर रहे लोग, 15 पंचायतों को जोड़ता है पुल

Wait 5 sec.

मंडी के बाखली गांव में भारी बारिश से लकड़ी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. 15 पंचायतों का संपर्क टूट गया है. स्थानीय लोग रोपवे से सफर कर रहे हैं. प्रशासन से जल्द नया पुल बनाने की मांग की जा रही है.