बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने एक्टिंग का जादू चलाने वाली हमारी 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने परिवार के साथ टाइम बिता रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बेटी मालती मैरी और सास डेनिस मिलर जोनस के साथ एक बेहद प्यारा फैमिली मोमेंट शेयर किया, जो देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बोट की कमान संभालती प्रियंका की बेटी मालतीगुरुवार को प्रियंका ने जो फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाई, उसमें उनकी बेटी मालती स्पीडबोट की स्टियरिंग सीट पर बेठी हुई दिखाई दीं, मानो वो बोट की कैप्टन हों. पिक्चर में मालती बड़े कॉन्फिडेंट के साथ स्टियरिंग व्हील थामे हुए हैं, जबकि प्रियंका पीछे से बेटी को सपोर्ट दे रही हैं. इस दौरान प्रियंका की सास डेनिस मिलर भी मालती के पास बैठी हैं और उन्हें मुस्कुराते हुए देख रही हैं.प्रियंका ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखती हैं - 'आइ आइ कैप्टन.'जिसे देखकर लगता है कि वह अपनी बेटी के इस प्यारे अंदाज पर कितना प्राउड महसूस कर रही हैं. यह स्पेशल फोटो मियामी की एक स्पीडबोट ट्रिप के दौरान की है, जहां प्रियंका और उनके परिवार ने कुछ स्पेशल मोमेंट शेयर किया. इससे पहले भी एक्ट्रेस अपनी बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर काफी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.बिजी शेड्यूल के बाद फैमिली के साथ टाइम बिता रहीं प्रियंकाकाम की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फिल्मों से सारे बिजी शेड्यूल क्लियर करके अपने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. हाल ही में वो अमेजन प्राइम वीडियो की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी थीं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन सीना और इदरीस एल्बा जैसे हॉलीवुड स्टार्स भी नजर आए. अब प्रमोशन के सारे टूर पूरा करने के बाद प्रियंका मियामी में अपने पति निक जोनस, बेटी मालती और बाकी मेंबर्स के साथ बिताए स्पेशल मोमेंट्स को सोशल मीडिया पर उसकी झलकें शेयर करती रहती हैं.