Payal Malik apologizes at Patiala temple over video depicting Goddess Kali

Wait 5 sec.

यहां देखें एक viral moment जहां Payal Malik ने Patiala के एक mandir में जाकर public apology दी. यह सब Goddess Kali को लेकर बनाए गए एक video के चलते हुआ, जिसने religious sentiments को ठेस पहुँचाई. इस short video में देखा जा सकता है कि कैसे Payal Malik भीड़ के सामने, पारंपरिक माहौल में माफी मांगती हैं. Mandir में भारी भीड़, लोगों के हाथ में phones और उनके गंभीर expressions से पता चलता है कि मुद्दा कितना गंभीर था. Social media पर video तेजी से viral हो रहा है और लोग mixed reactions दे रहे हैं. Apology के बाद भी controversy शांत होती दिख नहीं रही. ये video एक याद दिलाता है कि digital content बनाते वक्त religious beliefs का ध्यान रखना कितना जरूरी है.