दिग्गज एक्टर जॉनी लीवर की बेटी अपनी कॉमेडी से खूब एंटरटेन करती हैं. वो फिल्मों में भी किस्मत बनाना चाहती हैं. जैमी ऑडिशन भी देती रहती हैं. लेकिन एक बार ऑडिशन में डायरेक्टर ने उनसे गंदी डिमांड रख दी थी. इसके बाद जैमी बहुत डर गई थी. जैमी ने इसके बारे में खुद बताया. जब वीडियो कॉल पर जैमी ने दिया ऑडिशनजूम से बात करते हुए जैमी ने बताया, 'उन्होंने मुझसे कहा कि वो स्क्रिप्ट नहीं शेयर करेंगे क्योंकि वो ऑडिशन में इम्प्रोवाइजेशन चाहते हैं.' इसके कुछ समय बाद ही मीटिंग कालिंक आया. जैमी ने उस मीटिंग लिंक पर क्लिक किया. जैमी का वीडियो ऑन हो गया. लेकिन सामने से उस शख्स ने वीडियो ऑन नहीं किया.जैमी ने कहा, 'वो शख्स खुद को डायरेक्टर बता रहा था और उसने कहा कि वो ट्रांजिट में है तो अपना वीडियो ऑन नहीं कर सकता. ये एक इंटरनेशनल फिल्म है जिसके लिए हम आपके कास्ट कर रहे हैं. आप इसके लिए फिट बैठती हैं. लेकिन कुछ चीजें हैं जो हम टेस्ट करना चाहते हैं.'जैमी को कपड़े उतारने के लिए कहाजैमी ने आगे बताया, 'उन्होंने मुझसे कहा कि इमेजिन करो कि 50 साल का आदमी आपके साथ है और आप उसे लुभाने की कोशिश कर रही हो. और फिर इसके बाद इंटीमेट सीन होगा. तो मैंने कहा कि मैं इंटीमेट सीन के लिए कम्फर्टेबल नहीं हूं. जब स्क्रिप्ट होगी तो मैं फॉलो करूंगी. तो उन्होंने कहा कि कोई स्क्रिप्ट नहीं है. इसे इम्प्रोवाइज किया जाएगा तो अगर आप कपड़े उतारना चाहो, या फिर कुछ कहना चाहो, या फिर कुछ और करना चाहो तो आप वो कर सकती हो.' View this post on Instagram A post shared by Jamie Lever (@its_jamielever)जैमी ने कहा, 'जैसे ही मैंने स्ट्रिप सुना तो मैंने कहा किसी ने मुझे इसके बारे में नहीं बताया था. मैं इसके लिए कम्फर्टेबल नहीं हूं. तो उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है और हम आपको इसके लिए कास्ट करना चाहते हैं. ये आपके लिए बड़ा मौका है. तो मैंने उन्हें कहा कि सर आप मुझे वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने को बोल रहे हो. मैं इसके लिए कम्फर्टेबल नहीं हूं. और मुझे इसके बारे में बताया भी नहीं गया था. फिर मैंने कहा कि मैं अब आपके साथ बात करने में भी कम्फर्टेबल नहीं हूं. इसके बाद मैंने कॉल काट दी.'फोन काटने के बाद जैमी को ये एहसास हुआ कि ये बड़ा स्कैम था.ये भी पढ़ें- सिर्फ 6 दिन में ‘सैयारा’ ने तोड़े कमाई के 8 रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका