पुरुषों में स्पर्म बनने से ही रोक देगी ये गोली, नहीं पड़ेगी कंडोम की जरूरत; वैज्ञानिक बना रहे ऐसी गोली

Wait 5 sec.

महिलाओं के पास तो बर्थ कंट्रोल के कई ऑप्शन मौजूद रहते हैं, लेकिन पुरुषों के पास कंडोम और नसबंदी जैसे सिर्फ सीमित ऑप्शन ही मौजूद हैं. इस जल्द ही इसमें एक और ऑप्शन जुड़ने वाला है. वैज्ञानिक पुरुषों के लिए भी बर्थ कंट्रोल पिल्स यानि कि गर्भ निरोधक गोली बना रहे हैं. ऐसे खबर है कि इस तरह की पिल्स ने इंसानों पर किए गए अपने पहले टेस्ट में भी सफलता हासिल कर ली है. 16 लोगों पर की गई सफल जांचयह गोली पुरुषों के शरीर में स्पर्म बनने की प्रक्रिया को रोकती है. फिलहाल यह शुरुआती टेस्ट था और इसमें 16 लोगों पर जांच की गई कि गोली लोगों के शरीर में सही मात्रा में पहुंचती भी है या नहीं. क्या इसका कोई गंभीर साइड इफेक्ट तो नहीं होता है. लेकिन इस गोली का लोगों पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं दिखा और अब यह बड़े टेस्ट की ओर बढ़ रही है. यहां इसके सेफ्टी और असर दोनों चीजों को लेकर जांच की जाएगी. पुरुषों के लिए बढ़ेंगे ऑप्शनअभी तक पुरुषों के पास सिर्फ कंडोम और नसबंदी के ऑप्शन थे. कंडोम का इस्तेमाल बार-बार करना पड़ता है और नसबंदी एक स्थाई तरीका है. इससे वापस निकलना मुश्किल होता है. लेकिन YCT-529 नाम की यह गोली पुरुषों के लिए नया और आसान विकल्प हो सकता है. पुरुषों में यह गोली शुक्राणु बनने से रोकती है यानि कि उसे अस्थाई तौर पर बंद कर देती है. इस गोली को बंद करने के बाद 4-6 हफ्तों में पुरुषों की फर्टिलिटी वापस आ जाती है.शरीर में कैसे काम करती है YCT-529 गोलीहमारे शरीर में एक प्रोटीन होता है, जिसको कि रेटिनॉइक एसिड रिसेप्टर अल्फा कहा जाता है. यह प्रोटीन शुक्राणुओं के बनने में अहम भूमिका निभाता है. यह एक ताले की तरह से काम करता है, जिसमें रेटिनॉइक एसिड चाबी का काम करता है. जब चाबी ताले में लगती है तो शुक्राणु बनने शुरू हो जाते हैं. YCT-529 गोली रेटिनॉइक एसिड को बनने से रोकती है, जिससे कि शुक्राणु के बनने की प्रक्रिया रुक जाती है. इसे पुरुष अस्थाई तौर पर बांझ हो जाता है.यह गोली हार्मोन पर कोई असर नहीं करती है, जिससे कि हार्मोनल बदलाव जैसे कि मूड स्विंग्स, यौन इच्छा में कमी या फिर वजन बढ़ना जैसी समस्याएं नहीं होती हैं.यह भी पढ़ें: ब्रिटेन से कौन-कौन सी शराब आती है भारत, ट्रेड डील के बाद यह कितनी होगी सस्ती?