बात 1971 के भारत-पाकिस्तान जंग की है. कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान का युद्धक विमान पाकिस्तानी मिराज III EP उड़ रहा था. इसके निशाने पर भारत के कई टारगेट थे. इस पाकिस्तानी जेट का सामना स्क्वाड्रन लीडर सिंधघट्टा सुब्बारामू से हुआ जो उस दिन मिग-21FL उड़ा रहे थे. पलक झपकते ही उन्होंने अपनी दोनों K-13 मिसाइलें उस मिराज पर दाग दीं, कुछ ही सेकेंड में ये पाकिस्तानी मिराज उनके रडार से गायब हो गया.