Hariyali Teej और Hartalika Teej, दोनों ही व्रत भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित हैं, लेकिन इनका महत्व और पूजन विधि अलग-अलग है। हरियाली तीज को पुनर्मिलन और श्रृंगार का पर्व माना जाता है, जबकि हरतालिका तीज कठोर तपस्या और निर्जला व्रत का प्रतीक है।