7 लाख लोगों के वोट एक से ज्यादा जगह मिले, 31.5 लाख स्थायी प्रवासी... बिहार में अंतिम चरण में पहुंची SIR प्रक्रिया

Wait 5 sec.

स्थानीय BLOS या BLAs द्वारा 21.6 लाख मृत मतदाताओं के नाम पाए गए हैं. 31.5 लाख लोग स्थायी रूप से राज्य से प्रवास कर चुके हैं. 7 लाख मतदाताओं के वोट एक से ज्यादा जगह पाए गए हैं. 1 लाख मतदाताओं का कोई पता नहीं चल पा रहा है. इसके अलावा, 7 लाख से कम मतदाताओं के फॉर्म अब तक वापस नहीं मिले हैं.