फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के मच्छगर गांव में एक जलेबा-समोसे की दुकान इन दिनों लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां मिलने वाला विशालकाय जलेबा और सरसों के तेल में तले गए गरमा-गरम समोसे इतने लाजवाब हैं कि जो भी एक बार स्वाद चखता है, वो बार-बार लौटकर आता है. सुबह से लेकर देर शाम तक दुकान पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहती हैं, और इसकी सुगंध व स्वाद दूर-दराज़ से लोगों को खींच लाते हैं.