फुटेज में चोरी करते दिखा तो कबाड़ियों ने दी तालिबानी सजा, 12 घंटे बंधक बनाया, भूखा-प्‍यासा रखकर पीटा, तीन गिरफ्तार

Wait 5 sec.

शोएब नाम के युवक की शिकायत पर कबाड़ व्यापारी भैया उर्फ हामिद, सलमान कबाड़ी एवं एक अन्य के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने का केस दर्ज किया थास बुधवार को दोनों व्यापारियों एवं उनके कर्मचारी राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें पुलिस को बताया कि शोएब अक्सर उनकी दुकान से सामान चोरी करता था।