सैमसंग अपने आगामी Galaxy Z Fold 8 में लेजर-ड्रिल्ड मेटल प्लेट तकनीक के जरिए फोल्डेबल स्क्रीन की क्रीज की समस्या का समाधान करने जा रहा है। दक्षिण कोरियाई सप्लायर Fine M-Tec के साथ मिलकर यह फोन संभवतः पहला क्रीज-फ्री फोल्डेबल डिवाइस बन सकता है।