UP Awaidh Dharmantarn: उत्तर प्रदेश के अवैध धर्मांतरण के सरगना छांगुर बाबा का आका कोई और नहीं जाकिर नाईक को माना जा रहा है. ईडी की जांच में जाकिर नाईक के साथ ही सिमी और PFI की भूमिका निकल कर सामने आई है. खफिया एजेंसियों ने अब अपनी जांच का दायरा भी बढ़ा दिया है.