MP में अब तक 20.5 इंच बारिश,सामान्य से 65% ज्यादा:केरल में स्कूल की छत गिरी; लेह में आर्मी ने 21 लोगों का रेस्क्यू किया

Wait 5 sec.

देश में मानसून लगातार एक्टिव है। मध्य प्रदेश में इस मानसून के सीजन में औसत 20.5 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 12.3 इंच पानी ही गिरना था। राज्य में औसत 8.2 इंच यानी 66 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से चल रहा भारी बारिश का दौर रविवार को धीमा पड़ गया। ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहा। आज 5 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। इधर, बाड़मेर में कपड़ा व्यापारी की तालाब (कुंड) में डूबने से मौत हो गई। सिरोही में दो दोस्त बनास नदी में डूब गए। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने सभी जिलों में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। रविवार को कवर्धा जिले के रानीदहरा वॉटरफॉल घूमने आए 5 पर्यटक बह गए, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि एक अब भी लापता है। तीन को बचाया गया है। केरल के अलपुझा के कार्तिकप्पल्ली में भारी बारिश के बाद एक सरकारी स्कूल की छत गिर गई। स्कूल 150 साल से भी पुराना है। यहां 1000 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। रविवार को छुट्‌टी के चलते जनहानि नहीं हुई। इधर, लेह के नुब्रा घाटी से भारतीय वायु सेना ने फंसे 21 नागरिकों का रेस्क्यू किया था। इनमें 5 महिलाएं थीं। ये सभी बाढ़-बारिश और लैंडस्लाइड के कारण यहां फंसे हुए थे। देशभर में बारिश-बाढ़ की 5 तस्वीरें... उत्तराखंड, तेलंगाना, कर्नाटक में ऑरेंज, बाकी में यलो अलर्ट मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड, तेलंगाना, कर्नाटक राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी पूरे देश में आज बारिश का यलो अलर्ट है। रविवार को राज्यों में कितनी बारिश हुई, मैप से जानिए... देशभर में बारिश-बाढ़ का अपडेट जानने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए.....