जोडी कॉनेली को एक साल पहले न्यूरोलॉजिकल बीमारी हुई थी. पर कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी आवाज़ ही खो दी. पर जब वह लौटी तो उनके बोलने का अंदाज चीनी भाषा बोलने वालों जैसा हो गया. यह दुर्लभ बीमारी फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम है. जोडी को अपनी पुरानी आवाज़ की याद आती है. लेकिन वे नई आवाज़ के साथ जीना सीख रही हैं.