'सैयारा' में अहान पांडे की हो रही तारीफ तो फैंस को याद आया 'बॉर्डर 2' एक्टर का डेब्यू, कहा- 'वो ज्यादा बेहतर एक्टर हैं'

Wait 5 sec.

चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. उनकी फिल्म रिलीज होते ही छा गई है और बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. 'सैयारा' में अहान पांडे की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है. इस बीच नेटिजन्स को सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की याद आ गई है. कई लोग अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म और उनकी एक्टिंग को अहान पांडे से बेहतर बता रहे हैं.अहान शेट्टी ने 2021 में फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया रोमांस करती दिखी थी. 'तड़प' सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि अहान शेट्टी की एक्टिंग की तारीफ की गई थी. अब इंडस्ट्री में दूसरे अहान की एंट्री के बाद लोगों को एक बार फिर अहान शेट्टी की याद आ गई है.      View this post on Instagram           A post shared by Yash Raj Films (@yrf)अहान पांडे या अहान शेट्टी, कौन बेहतर एक्टर?'सैयारा' में अहान पांडे की एक्टिंग की हो रही तारीफ के बीच इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने 'तड़प' से अहान शेट्टी की एक क्लिप शेयर की है. इसके साथ लिखा है- लोग कह रहे हैं कि अहान पांडे ने अपनी डेब्यू में बेस्ट परफॉर्मेंस दी है, जबकि अहान शेट्टी पहले ही शानदार कर चुके हैं. इस वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं और अहान शेट्टी की एक्टिंग को सराह रहे हैं.     View this post on Instagram           A post shared by 𝘽𝙚𝙞𝙣𝙜 𝘼𝙮𝙖𝙣 (@beingayan27_) 'अहान शेट्टी ज्यादा हैंडसम और ज्यादा टैलेंटेड हैं'एक शख्स ने लिखा- 'अहान शेट्टी, अहान पांडे और इस जेनरेशन के किसी भी एक्टर से बेहतर एक्टर, ज्यादा हैंडसम और ज्यादा टैलेंटेड हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'बिल्कुल सही, ये मेरा ऑल टाइम फेवरेट डेब्यू है.' एक शख्स ने कहा- 'सचमुच समझ नहीं आया कि उन्हें दूसरी फिल्म मिली क्यों नहीं. एक्टिंग तो बहुत बढ़िया थी.' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा- 'एक्टिंग शानदार थी, स्क्रिप्ट अच्छी होती तो फिल्म भी हिट होती.'डेब्यू के 5 साल बाद इस फिल्म में दिखेंगे अहान शेट्टी'तड़प' के फ्लॉप होने के बाद अहान शेट्टी फिर किसी फिल्म में बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए. हालांकि अब पांच साल बाद वो कमबैक के लिए तैयार हैं. उनके पास सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' है जो अगले साल रिपब्लिक डे पर थिएटर्स में रिलीज होगी.