Saiyaara के actor Shaan R Grover का ये candid interview काफी प्रेरणादायक है जिसमें वो बताते हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो एक दिन actor बनेंगे. Simple background से आने वाले Shaan ने अपने सपने के पीछे भागना शुरू किया बिना किसी filmy connection के. उनकी journey में struggles थे, लेकिन उन्होंने कभी give up नहीं किया. इस video में वो अपनी life के honest moments share करते हैं, की कैसे उन्होंने auditions दिए, rejections face किए और आज उन्हें "Saiyaara" जैसी movie का हिस्सा बनने का मौका मिला. Shaan की story उन सब लोगों के लिए एक inspiration है जो acting career शुरू करना चाहते हैं. ये video एक reminder है कि अगर इरादे मजबूत हों, तो सपने जरूर पूरे होते हैं.