उदयपुर के झाडोल में चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में मानसून के दौरान अनोखा नजारा देखने को मिलता है. बांध के पानी में डूबे शिवलिंग पर मछलियां भी जलाभिषेक करती नजर आती हैं. भक्त पानी में उतरकर महादेव के दर्शन करते हैं. मंदिर को न्याय का देवता भी माना जाता है.