वायरल वीडियो में एक शख्स एक ट्यूबवेल से आते पानी की खुली हौदी में डुबकी लगाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पास के छेद से तेजी से पानी बहने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पा रहा था. आखिर उसने अपने तोंद से वह छेद बंद किया और फिर तुंरंत डुबकी का आनंद लिया.