Kargil Ki Kahani: पहले बंकर पर हमले से पहले कैप्टन केंगुरुसी ग्रेनेड की चपेट में आ गए थे. वाबूजद इसके वह हिम्मत नहीं हारे और जख्मी हालत में 16000 फीट की बर्फीली चट्टान पर चढ़कर दुश्मन का खात्मा किया. देश के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन केंगुरुसी को महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था.