छोटा-सी पेपर क्लिप का बड़ा कमाल! इसे केवल कागज संभालने तक न रखें सीमित

Wait 5 sec.

ऑफिस में आप अक्सर U-शेप पेपर क्लिप का इस्तेमाल करते होंगे ताकि पेपर मेंटेंन रहें. बच्चों के प्रोजेक्ट्स में भी ये इस्तेमाल होती है लेकिन इनसे रोजमर्रा की जिंदगी को भी आसान बनाया जा सकता है. इसके लिए कुछ हैक्स को अपनाएं.