Nainital News: महेश गलिया ने देशी "डेलिसस" प्रजाति के एक पेड़ की मजबूत जड़ पर विदेशी किस्मों ग्रीन स्मिथ, रिचर रेड, गाला, सिनको, किंगोट और जेरेमाइन की कलमें जोड़ दीं, यह सब उन्होंने पारंपरिक "कलम विधि" यानी ग्राफ्टिंग तकनीक के माध्यम से किया. आज उसी पेड़ पर विभिन्न रंग, स्वाद और बनावट वाले सेब एकसाथ लहराते हुए देखे जा सकते हैं.