ओडिशा के पुरी जिले में तीन बदमाशों की ओर से आग के हवाले की गई 15 वर्षीय लड़की को रविवार (20 जुलाई, 2025) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुनवेश्वर से विमान के जरिए दिल्ली ले जाया गया, अधिकारियों ने यह जानकारी दी.मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि वह शनिवार (19 जुलाई, 2025) को पुरी जिले के बलंगा क्षेत्र में हुई घटना से बहुत दु:खी हैं. माझी ने ‘एक्स’ पर लिखा, 'पीड़िता को सर्वोत्तम उपचार के लिए विमान से दिल्ली के एम्स में ले जाया गया है. राज्य सरकार इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेगी. मैं भगवान जगन्नाथ से लड़की के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'एंबुलेंस के साथ पुलिस बल तैनातभुवनेश्वर के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जगमोहन मीणा ने संवाददाताओं को बताया कि मरीज को एम्स भुवनेश्वर से बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक ले जाने के लिए हरित गलियारा बनाया गया और पुलिस बल की एक प्लाटून तैनात की गई थी.भुवनेश्वर यातायात डीसीपी तपन कुमार मोहंती ने बताया कि एम्बुलेंस एम्स भुवनेश्वर से मरीज को लेकर 10 से 12 मिनट में हवाई अड्डे पहुंच गई. उन्होंने कहा कि उसे एक विशेष मेडिकल टीम के साथ उन्नत उपकरणों से लैस एक एम्बुलेंस में ले जाया गया.नाबालिग लड़की 70 प्रतिशत तक जलीस्वास्थ्य सेवा के संदर्भ में हरित गलियारे का मतलब प्रतिरोपण के लिए अंगों या गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लेकर जा रही एम्बुलेंस के मार्ग से वाहनों और अन्य अवरोधकों को हटाना है, ताकि ये एम्बुलेंस कम से कम समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सके.उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा पहुंचने के बाद पीड़िता को एक एयर एम्बुलेंस से राष्ट्रीय राजधानी ले जाया गया और अब एम्स दिल्ली में भर्ती कराया जाएगा. एम्स भुवनेश्वर के ‘बर्न सेंटर’ विभाग के प्रमुख संजय गिरि ने बताया था कि नाबालिग लड़की 70 प्रतिशत तक झुलस गई है और उसे कृत्रिम तरीके से ऑक्सीजन दिया जा रहा था.बीजू जनता दल के नेताओं का थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शनएम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक आशुतोष बिस्वास ने संवाददाताओं से कहा, ‘मरीज की हालत स्थिर है और उसका रक्तचाप, जो कल कम था, अब उसमें सुधार हुआ है. उसे अस्पताल में स्थानांतरित करना सुरक्षित है.’ इस बीच, बीजू जनता दल (बीजद) के नेताओं और समर्थकों ने बलंगा थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और घटना में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.पार्टी के झंडे, पोस्टर और बैनर लिए बीजद कार्यकर्ताओं ने थाने तक मार्च किया और इमारत का घेराव करने की कोशिश की, जहां उनकी पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की हुई. बीजद नेता और पूर्व मंत्री तुकुनी साहू ने कहा, 'इस बर्बर घटना को 24 घंटे से ज़्यादा समय बीत चुका है, लेकिन दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.'आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूरतुकुनी साहू ने आरोप लगाया कि ओडिशा में लड़कियों के खिलाफ हिंसा की एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं, क्योंकि सरकार उनकी सुरक्षा करने में विफल रही है. बीजद नेता प्रदीप कुमार माझी ने कहा, 'हम उन लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस स्टेशन गए, जिन्होंने लड़की को आग लगाकर मारने की कोशिश की थी. पुलिस अभी भी आरोपियों के बारे में कुछ नहीं जानती है.'कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना ने कहा, 'बालासोर और फिर पुरी के बलंगा इलाके में हुई एक के बाद एक घटनाओं से पता चलता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. राज्य में महिलाएं और लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.'पीड़िता के होश में आने पर पुलिस ने दर्ज किया बयानभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता समीर रंजन दास ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.' एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के शनिवार को बोलने की स्थिति में आने के बाद पुलिस ने एम्स भुवनेश्वर के आईसीयू में एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसका बयान दर्ज किया. उन्होंने कहा कि उसका बयान जांच के लिए महत्वपूर्ण है.पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवकों ने लड़की को रोका, उसे जबरन भार्गवी नदी के किनारे ले गए और उस पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी.मौके से बदमाश हुए फरारपुलिस ने बताया कि लड़की को आग लगाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोग आग बुझाकर उसे पिपिली सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एम्स भुवनेश्वर भेज दिया गया. लड़की की मां ने बलंगा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता ने आठवीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी थी और उसके पिता एक मोटर गैराज में काम करते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मामले के संबंध में उनसे पूछताछ कर रही है.ये भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी