Sawan 2025: प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार इस बार श्रावण-भाद्रपद मास की सभी छह सवारी अलग थीम पर निकाली जा रही है। पहली सवारी वेद उदघोष की थीम पर निकाली गई थी। सोमवार को निकलने वाली दूसरी सवारी लोक संस्कृति की थीम पर आधारित रहेगी। इसमें आठ जन जातीय कलाकारों के दल प्रस्तुति देते चलेंगे।