INDIA अलायंस को एकजुट रखना कांग्रेस के लिए किसी असंभव मिशन जैसा बनता जा रहा है. संसद सत्र से पहले हुई बैठक में सीट बंटवारे और रणनीति पर बात तो हुई, लेकिन सुर सबके अलग-अलग दिखे. इन दलों के लिए बीजेपी विरोधी है, लेकिन कांग्रेस राजनीतिक अस्तित्व के लिए खतरा. ऐसे में INDIA गठबंधन को चलाना तराजू में मेंढक तौलने जैसा बन गया है.